रायपुर। पंचायती राज दिवस के अवसर पर गृह मंत्री ने बधाई दी है. उन्होंने लोकतंत्र और भारत के विकास का मूल पंचायतीराज को बताया. उऩ्होंने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, “समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय पंचायत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. गाँव हमारे देश की ताक़त है और पंचायत के रूप में लोकतंत्र की जड़ें यहीं से मज़बूत होती है. सन1978 से 1980 तक पंच तथा 1980 से 1985 तक सरपंच के रूप में पंचायत प्रतिनिधि के रूप में मैंने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत की और जन सेवा के मूल उद्देश्यों को आत्मसात किया. ग्रामीण भारत की तरक्की से ही संपूर्ण विकसित भारत का सपना पूरा होगा जनकल्याण हेतु समर्पित होकर देश की उन्नति में भागीदारी बनें.”