रायपुर- दुर्ग जिले के गांव अमेरी के सरपंच की आत्महत्या मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी गांव जाकर इस बात की जांच करेगी कि किन परिस्थितियों के चलते सरपंच ने आत्महत्या कर ली. गुरूवार की देर रात सरपंच ने आत्महत्या कर ली. इससे पहले अपने एक दोस्त को व्हाट्स एप पर एक नोट भेजा था, जिसमें पूर्व सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर कई  गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इस नोट में मुख्यमंत्री से जांच कराए जाने की मांग की गई है. बता दें कि यह गांव भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र में आता है. हाल ही में गांव के पूर्व सरपंच संतोष वर्मा की कुछ दिनों पहले ही बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. वर्मा की मौत के बाद आशीष चंद्राकर सरपंच चुना गया था.

सरपंच ने आत्महत्या के पहले अपने दोस्त को व्हाट्स एप पर भेजे गए नोट में लिखा है पिछले कामकाज पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा है कि मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत कामों में बड़ी गड़बड़ियां हुई. पिछले सरपंच के कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों पर पर्दा डालने के लिए सादे कागत में झूठ बोलकर दस्तखत करा दिए गए. पंचायत सचिव की भूमिका पर इस नोट में सवाल उठाते हुए जांच की मांग की गई है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि-

पंचायत दिवस के दिन मुख्यमंत्री के क्षेत्र में युवा सरपंच ने आत्महत्या कर ली, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मुखिया के क्षेत्र में हर किसी को न्याय मिलना चाहिए. बीजेपी इस आत्महत्या पर न्यायिक जांच की मांग करती है. साथ ही हमने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. कमेटी गांव का दौरा कर सच्चाई का पता लगाएगी.

 

सरपंच की खुदकुशी प्रदेश के लिए कलंकपूर्ण : उसेंडी

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पाटन से लगी ग्राम पंचायत अमेरी के सरपंच आशीष चंद्राकर द्वारा आत्महत्या करने की घटना को प्रदेश के पंचायती राज के लिए कलंकपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक त्रि-सदस्यीय जांच दल ग्राम पंचायत अमेरी का प्रवास करेगा और सरपंच के परिजनों व ग्रामवासियों से चर्चा कर इस गंभीर मामले के तथ्यों की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट पार्टी को प्रस्तुत करेगा. उसेंडी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के जिले में एक सरपंच की आत्महत्या की इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं और इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जानी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत सरपंच को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति परिजनों को मिले, ईश्वर से यह कामना की है.