वाड्रफनगर, सुदीप उपाध्याय. प्रदेश में लॉकडाउन के बाद भी नशे का कारोबार नहीं थम रहा. जिले के सभी अंतर्राज्यीय सीमा सील है. इसके बाद भी नशीली कफ सिरफ पहुंचाया जा रहा है. कारोबारी अब ग्रामीण रास्ते से माल ले जा रहे हैं. इसी बीच बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी ने 110 नग सिरफ के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में कप सिरप उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा है. सूचना के बाद चौकी पर नाकेबंदी की गई. इसे देख आरोपी सतर्क हो गया और भागने की कोशिश की. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अनवर अली को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 110 नग कफ सिरफ जब्त किया गया. आरोपी प्रतापपुर का रहने वाला है.

पुलिस की सक्रियता से आरोपी को पकड़कर चौकी वाड्रफनगर आया गया और आरोपी अनवर पिता मननान खान (35 वर्ष) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रलीऊ कर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी, सत्यदेव राम सांडिया, उमेश यादव, प्रदीप भरतवाज, अनुज जायसवाल, अंकित जायसवाल, जुगेश जायसवाल, बृजभान पैकरा, विवेक पांडेय, शुभाष नायक शामिल रहे.