रामकुमार यादव, सरगुजा। लॉक डाउन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी से जुड़े अपने पुराने साथियों को फोन कर उनका हालचाल जान रहे हैं. प्रधानमंत्री कल जहां अंबिकापुर में पूर्व एमएले देवेश्वर सिंह से बात की वहीं आज उन्होंने पीआर कश्यप को फोन कर उनका हालचाल पूछा और पुराने दिनों को याद करते हुए यह कहा कि वे कुशाभाऊ ठाकरे के साथ सरगुजा पहुंचे थे. यहीं उनकी मुलाकात उनसे हुई थी.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मोदी ने उनसे आशीर्वाद मांगा. इसके साथ ही उन्होंने उनसे सरगुजा की जानकारी भी ली. कश्यप पेशे से अधिवक्ता हैं और लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं. कश्यप ने बताया कि मोदी 1997 में सरगुजा एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उस दौरान पीआर कश्यप ने ही इस कार्यक्रम का संचालन किया था.

आपको बता दें मोदी इससे पहले पूर्व विधायक देवेश्वर सिंह और रायपुर में रहने वाली रजनी ताई से भी फोन पर बात कर चुके हैं.