रायपुर/मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बड़ी शुक्रवार को एक बड़ी ख़बर निकलकर सामने आई है. ख़बर ये है कि महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकला है. मंत्री का नाम जितेंद्र है, जो कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मंत्री का कोरोना टेस्ट लिया गया था. इसमें पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन नई रिपोर्ट अब पॉजिटिव मिला है. रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद मंत्री को अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. मंत्री रिपोर्ट आने के पूर्व से होम क्वारेंटाइन में थे.
जानकारी के मुताबिक मंत्री से पहले उनके सुरक्षाकर्मी का टेस्ट पॉजिटिव मिला था. ऐसे में अब यही माना जा रहा कि सुरक्षाकर्मी से ही मंत्री में कोरोना का संक्रमण फैला होगा. वहीं मंत्रियों को अन्य कई सुरक्षाकर्मी और कुक सहित कुल 16 लोग पॉजिटिव मिले हैं. उन
सभी का भी इलाज जारी रही है.
फिलहाल सरकार की ओर से मंत्री के परिवार को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वहीं इसके मंत्री के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें होम आइसोलेट किया जा रहा है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. राज्य में आँकड़ा 6 हजार के करीब पहुँच गया है.