बिलासपुर। लॉकडाउन के दौरान अपने गृहजिले से दूर दूसरे जिलों में रह रहे लोग भी अब एक जगह रहते हुए असहज होने लगे हैं. ऐसे ही बिलासपुर में नौकरी और पढ़ाई कर रहे सुकमा जिले के 23 युवक-युवती गुरुवार को किसी अफवाह की वजह से पैदल ही अपने घरों के ओर निकल पड़े.
भाजपा के हेल्प डेस्क को इसकी सूचना पूर्व मंत्री केदार कश्यप के माध्यम से हुई, जिसके बाद टीम उनकी पड़ताल में निकल पड़ी. देवपुरी फल मार्केट के पास थोड़ी-थोड़ी दूरी पर 5-7 की संख्या में ये लोग भूखे-प्यासे मिले.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले सबको भोजन करवाया गया, फिर देवपुरी गुरुद्वारे में उनके रुकने की व्यवस्था कर प्रशासन को सूचना दी गई. समाज कल्याण विभाग का अमला बस सहित वहां पहुंचा, जहां से उन्हें शेल्टर हाउस रवाना किया गया. युवक-युवतियों की मदद करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में अमित मैशिरी शाह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, अमित साहू, गोविंद गुप्ता शामिल थे.