स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है. लगातार इस महामारी से जंग जारी है, इस महामारी से स्पोर्ट्स जगत भी अछूता नहीं है. दुनियाभर में क्रिकेट टूर्नामेंट इस कोरोना काल में थम गए हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एक जुलाई तक अब इंग्लैंड में कोई भी क्रिकेट नहीं खेली जाएगी.
इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि 28 मई तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेली जाएगी, लेकिन अब मौजूदा हालातों को देखते हुए इसे एक जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.इसके अलावा भी ईसीबी ने अपने इस अहम बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं जिसके तहत अगर देश में इस ग्रीष्मकाल में कुछ क्रिकेट खेले भी जाते हैं तो इंग्लिश सीजन को फिर से तैयार करना होगा.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनियाभर के क्रिकेट टूर्नामेंट इन दिनों स्थगित हैं. कई अहम टूर्नामेंट पर खतरे की घंटी लटक रही है. कुछ बड़े टूर्नामेंट को तो अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट बोर्ड अपनी अपनी बैठक कर क्रिकेट को लेकर अहम फैसले ले रहे हैं.