सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित एम्स अस्पताल में देर रात नर्सिंग ऑफिसर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था. लेकिन उसके कुछ ही घंटे बाद एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. कटघोरा के 2 और कोरोना मरीज पूरी तरह से स्वास्थ्य हो गए हैं. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा.
एम्स अस्पताल से दो कोरोना मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 5 ही रह गई है. इन दोनों का पिछले कई दिनों से अस्पताल में इलाज चल रहा था. इनकी जांच रिपोर्ट दो बार निगेटिव आई है. इसकी पुष्टि एम्स अस्पताल ने देर रात ट्वीट कर की है.
इसे भी पढ़ें- एम्स का नर्सिंग ऑफिसर पाया गया कोरोना पॉजिटिव
रायपुर एम्स अस्पताल ने ट्वीट करते हुए कहा कि एम्स में भर्ती दो और कोरोना मरीजों को लगातार दूसरे टेस्ट में निगेटिव पाया गया है. उन्हें 25 अप्रैल को छुट्टी दी जा सकती है. अब एम्स में 5 सक्रिय कोरोना केस है. सभी स्थिर हालत में हैं.
AIIMS Raipur Update- Two more COVID-19 patients admitted in AIIMS were found negative in second consecutive test. They may be discharged on 25th April, 2020. Now, AIIMS has five active COVID 19 cases. All are in stable condition.
— AIIMS, Raipur, CG😷 (@aiims_rpr) April 24, 2020
बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार शाम तक सिर्फ 6 कोरोना पॉजीटिव मरीज बचे थे. जिनका एम्स में इलाज चल रहा है. देर रात एम्स ने जानकारी दी कि नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नए मामले को मिलाकर प्रदेश में 7 कोरोना मरीज हो गए थे. लेकिन कुछ घंटे बाद फिर राहत भरी सूचना मिली की 2 और कोरोना मरीज ठीक हो गए है. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या घटकर 5 हो गई है.
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 37 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 32 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. प्रदेश में सर्वाधिक 28 मरीज कोरबा जिले से हैं, जिसमें कि 27 मरीज कटघोरा इलाके के हैं. ये सभी मरकज से लौटे एक तबलीगी जमात युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे.