स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस का कहर खेल जगत की दुनिया में भी बहुत ज्यादा पड़ा है, कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया के स्पोर्ट्स आयोजन थम गए हैं, क्रिकेट के खेल में भी कोरोना वायरस इफेक्ट देखने को मिला है।आईपीएल से लेकर क्रिकेट के कई बड़े बड़े टूर्नामेंट या तो रद्द कर दिए गए हैं या फिर अनिश्चितकाल के लिए टाल दिए गए हैं।

 

और अब एक बार फिर से कोरोना वायरस का असर एक बड़े क्रिकेट सीरीज पर पड़ा है भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच होने वाले सरीज को अब कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है,  ये सीरीज 25 जून से इंग्लैंड में खेला जाना था जिसे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कुछ दिन के लिए रोक दिया है।

 

ईसीबी ने अभी हाल ही में एक बैठक में ये फैसला ही कर लिया है कि कोविड-19 महामारी के चलते अब एक जुलाई तक देश में होने वाले किसी भी तरह के पेशेवर सभी फॉर्मेट के क्रिकेट को निलंबित कर दिया गया है।25 जून से भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच इंग्लैंड में ही चार वनडे और दो टी-20 मैच की इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी थी।