नई दिल्ली। देश भर में जारी कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बीच रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ करेंगे. इसके जरिए मोदी एक बार फिर देशवासियों को संबोधित करेंगे. उनका यह संबोधन रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए होगा.
प्रधानमंत्री मोदी का यह कुल 64वां संस्करण और इस साल का चौथी बार मन की बात होगी. इससे पहले पीएम मोदी ने 12 अप्रैल को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि इस महीने की मन की बात 26 तारीख को होगी. इसके लिए पीएम मोदी ने सुझाव मागे थे. पीएम ने लिखा था, ‘आपके क्या सुझाव हैं? अपना संदेश रिकॉर्ड करने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर MyGov और NaMo ऐप पर लिखें.
Have been getting several insightful inputs for this month's #MannKiBaat. Do tune at 11 AM tomorrow. pic.twitter.com/bwPKfiXOYC
— Narendra Modi (@narendramodi) April 25, 2020
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीज दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. देश में अब तक कोरोना से 25 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से 5210 लोग इलाज से ठीक भी हो चुके हैं. वही कोरोना से 779 लोगों की जान जा चुकी है.