स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में कभी कभी कोई ऐसा बल्लेबाज हो जाता है जिसे आउट करना या फिर जिसे गेंदबाज करना सबसे मुश्किल काम होता है, और टेस्ट क्रिकेट में तो वो दीवार की तरह खड़ा हो जाता है, जैसे एक दौर था जब राहुल द्रविड़ क्रीज पर डट जाते थे तो टेस्ट क्रिकेट में उनका विकेट हासिल करना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता था, टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा ही वीवीएस लक्ष्मण के साथ भी था जो क्रीज पर टिक गए तो फिर उन्हें वहां से हटाना आसान नहीं, इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कई मैचों में तो कई ऐतिहासिक पारियां भी खेली हैं जो आज भी रिकॉर्ड हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं सका है।
जब राहुल द्रविड़ का दौर गया तो टीम इंडिया में चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हुई, उनके खेलने के अंदाज, उनके धैर्य और उनके तकनीक को देखकर लोग उनमें राहुल की छवि देखने लगे। चेतेश्वर पुजारा ने भी कई मर्तबा खुद को साबित भी किया है और अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस जो मौजूदा दौर में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं, उन्होंने ने भी चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के सवाल जवाब कार्यक्रम में हिस्सा लिया, और उनसे जब पूंछा गया कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है, जिसके बाद उन्होंने भारत के चेतेश्वर पुजारा का नाम लिया। पैट कमिंस कहते हैं कि दुर्भाग्य से ऐसे कई बल्लेबाज हैं, लेकिन मैं एक ऐसे बल्लेबाज का नाम लूंगा जो सबसे हटकर हैं और वो भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं वो हमारे लिए सिरदर्द थे। कमिंस आगे कहते हैं कि पुजारा सीरीज में टीम इंडिया के लिए चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं, उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल था। वो दिन प्रतिदिन गजब का कॉन्सट्रेशन बनाए रखते थे, मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें आउट करना सबसे मुश्किल काम है।
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में तीन शतक और एक अर्धशतक के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज बने थे और अगर ऑस्ट्रेलिया धरती पर भारतीय टीम ने इतिहास बनाया था तो उसमें पुजारा का भी बड़ा योगदान था। लंबे समय से चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर में रीढ़ का काम करते हैं।