सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजस्थान के कोटा में फंसे 2 हजार 247 छात्रों को वापस छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. अभी मिली जानकारी के मुताबिक बसों का काफिला मध्यप्रदेश के शिवपुरी पहुंच चुका है. मंगलवार सुबह तड़के रायपुर समेत कई संभागों में बसें पहुंच जाएंगी. उनके साथ पुलिस सुरक्षा और डॉक्टरों की टीम भी है. सभी छात्रों को 14 दिन तक 4 जिलों के मुख्यालयों में क्वारंटाइन पर रखा जाएगा.

बता दें कि 24 अप्रैल को छात्र-छात्राओं को कोटा से लाने के लिए कुल 97 बसों को भेजा गया था. इसमें 95 बस छात्रों के लिए और 2 बसों में डाॅक्टर-चिकित्सा दल के सदस्यों के लिए है. कोटा से वापस आने पर इन बच्चों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पर रखा जाएगा. उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी के रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी. अभिभावक परिवहन विभाग के मोबाइल नम्बर 8959088986 पर सम्पर्क कर सकते हैं.