रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज भी कई स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को आगाह किया है. इस बदलाव से मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती घेरा 0.9 किलोमीटर तक स्थित है. साथ ही एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर तक स्थित है. इसकी वजह से आज प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर तेज हवा, आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की आशंका है.

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कम बारिश होगी. इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.