दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना से जंग में भारत के प्रयासों की जमकर सराहना कर रही है। अब भारतीयों के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है।

इस समय पूरी दुनिया कोरोना के खौफ से जूझ रही है। इस बीच भारत पूरी दुनिया को एक और गिफ्ट देने जा रहा है।भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक राहत की खबर पुणे से आई है। पुणे स्थित वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन का दो से तीन सप्ताह में उत्पादन शुरू करने का प्लान बना चुके हैं। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चलता रहा तो अगले पंद्रह दिन में हम वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देंगे।
कंपनी ने कहा है कि अगर इसका इंसानों पर परीक्षण सफल हो जाता है तो अक्टूबर महीने तक यह वैक्सीन बाजार में उपलब्ध होगी। अगर ऐसा हो जाता है तो कोरोना से जंग में भारतीयों की एक और उपलब्धि इसे कहा जाएगा। पूरी दुनिया में इस वक्त भारत कोरोना से जंग में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।