रायपुर। 3 मई के बाद लॉकडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं इस पर फैसला मोदी कैबिनेट को करना है. यह फैसला 29 अप्रैल को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है. लेकिन संभावनाएं अधिक है कि लॉकडाउन बढ़ सकता है. दूसरी देश के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति इन दिनों अपने मिया ही मिट्ठु बन रहे हैं. लेकिन भारत में पीएम मोदी की तारीफ अब उनके विरोधी भी कर रहे हैं. देश-दुनिया की इन तमाम ख़बरों के बीच मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दिया है. इससे जानने के लिए प्रमुख ख़बरों के इस कम्पलीट पैकेज को आप विस्तार से पढ़िए और नीचे लिंक पर क्लिक कर देखिए पॉकेट बुलेटिन.
ट्रंप ने खुद बताया सबसे मेहनती राष्ट्रपति
अमेरिका में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप अपने देश में घिर गए हैं. ट्रंप की नीतियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उनके विरोधी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. इन स्थितियों के बीच ट्रंप ने खुद की ही तारीफ में एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- जो लोग मुझे जानते हैं वो कहते हैं कि मैं अमेरिका का सबसे मेहनती राष्ट्रपति हूं. मुझे इसकी जानकारी नहीं, लेकिन मैं मेहनत बहुत करता हूं. राष्ट्रपति कार्यकाल के शुरुआती साढ़े तीन साल में मैंने इसे साबित किया है. दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों कोरोना से निपटने के लिए कुछ सुझाव दिए थे. जिनकी काफी आलोचना हुई थी, ट्रंप ने कहा था कि डेटोल, लिजॉल से भी कोरोना वायरस ठीक हो सकता है. गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक 10 लाख के करीब संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन हुए ठीक
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी है. वे अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. उन्होंने अपना काम-काज भी संभाल लिया है. कोरोना संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद उन्होंने 27 मार्च को खुद को आइसोलेट कर लिया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीएम जॉनसन को डॉक्टरों ने 3 दिन आईसीयू में भी रखा था. इसके बाद 12 अप्रैल को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. इससे पहले, ब्रिटिश मीडिया में दावा किया गया था कि बोरिस जॉनसन सोमवार से काम पर लौट सकते हैं. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने भी इस पर बयान जरी किया था कि मैंने जॉनसन से बात की है. वह खुश हैं और निश्चित तौर पर उनके स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना संकट और लॉकडाउन की स्थितियों को लेकर चर्चा की. मोदी ने कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है. भारत की स्थिति बाकी देशों के मुकाबले काफी बेहतर है. उन्होंने लॉकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्रियों से राय भी जानी. सूत्रों के मुताबिक अधिकतर राज्यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर अपनी सहमति जताई है. हालांकि प्रधानमंत्री ने इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है. संभवतः इस पर फैसला 29 अप्रैल को आयोजित कैबिनेट में मोदी ले सकते हैं. आपको बता दें कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकारें आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों को क्रमिक छूट दे रही हैं.
राहुल गांधी ने लगाया आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैपिड टेस्टिंग किट में घोटाला होने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी का आरोप है कि कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को जो रैपिड टेस्टिंग किट बेची गई, वह काफी महंगे दाम की थीं जिसपर सवाल खड़े हो रहे हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि- जब समूचा देश कोरोना वायरस आपदा से लड़ रहा है, तब भी कुछ लोग मुनाफा कमाने से नहीं चूकते. इस भ्रष्ट मानसिकता पर शर्म आती है, घिन आती है. हम PM से माँग करते हैं कि इन मुनाफ़ाख़ोरों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही की जाए. देश उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगा. इसी तरह से प्रियंका गांधी ने भी उत्तप्रदेश में रैपिड टेस्टिंग किट की खरीदी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने की मोदी सरकार की तारीफ
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी हमेशा से मोदी सरकार के खिलाफ संसद के अंदर और बाहर नकारात्मक टिप्पणी ही करते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में मोदी सरकार की तारीफ कर सबको चकित कर दिया है. धीर रंजन चौधरी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मोदी सरकार के उठाए कदमों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक ऐसी जगह हैं, जहां 130 करोड़ की आबादी बसती है. बावजूद इसके भारत सरकार ने इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए महान कदम उठाए हैं. यही हम इसी तरह के कदम उठाते रहे तो भारत अनेक देशों को पीछे छोड़ विश्व का नेता बन जाएगा.
मंगलवार की सुबह रायपुर पहुँचेंगे विद्यार्थी
राजस्थान के कोटा में फंसे 2 हजार 247 छात्रों को वापस छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है. बसों का काफिला मंगलवार सुबह तड़के रायपुर समेत कई संभागों में बसें पहुंच जाएंगी. उनके साथ पुलिस और डॉक्टरों की टीम भी है. सभी छात्रों को 14 दिन तक 4 जिलों के मुख्यालयों में क्वारंटाइन पर रखा जाएगा.बता दें कि 24 अप्रैल को छात्र-छात्राओं को कोटा से लाने के लिए कुल 97 बसों को भेजा गया था. इसमें 95 बस छात्रों के लिए और 2 बसों में डाॅक्टर-चिकित्सा दल के सदस्यों के लिए है. कोटा से वापस आने पर इन बच्चों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पर रखा जाएगा. उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति नहीं होगी. सभी के रहने और खाने की व्यवस्था सरकार करेगी. अभिभावक परिवहन विभाग के मोबाइल नम्बर 8959088986 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
कोरोना संकट में RBI की ओर से एक और मदद
कोरोना संकट के बीच भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक और बड़ी मदद की है. आरबीआई ने आर्थिक चुनौतियों के बीच म्युचुअल फंड सेक्टर को 50 हजार करोड़ रुपए की स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी के तहत मदद दी है. बता दें कि म्युच्युअल फंड सेक्टर को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. रिज़र्व बैंक ने एक बयान में कहा कि इस बढ़ते दबाव के चलते म्यूचुअल फंड कंपनियों को कुछ बांड योजनाओं को बंद करना पड़ा है. इसके और नुकसानदायक प्रभाव भी हो सकते हैं. हालांकि यह दबाव मुख्य तौर पर ज्यादा जोखिम वाले बांड म्यूचुअल फंड तक ही सीमित है, जबकि अन्य कंपनियों / योजनाओं की नकदी स्थिति सामान्य है.बयान में कहा गया है, ‘‘म्यूचुअल फंड कंपनियों पर नकदी के दबाव को कम करने के लिए उन्हें 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा (ऋण सहायता) उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ में अभी मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक बदलते रहेगा. कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी. मौसम विभाग की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा शून्य दशमलव 9 किलोमीटर तक स्थित है. साथ ही एक द्रोणिका विदर्भ से लेकर दक्षिण अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर तक स्थित है. ऐसी स्थिति में कुछ स्थानों पर तेज हवा,आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की संभावना है. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश आज होगी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कम बारिश होगी..इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट आएगी.