बलौदाबाजार। कोटा से बलौदाबाजार आए 15 छात्रों की क्वारेंटाइन अवधि समाप्त हो गई है. अब उन्हें कल उनके घरों के लिए रवाना किया जाएगा. एक सप्ताह पूर्व ये बच्चे चिल्फी व पेन्ड्रा से यहां आए थे. इन्हें बलौदाबाजार के एक हॉस्टल में क्वारेंटाइन किया गया था. इसके पहले ये चिल्फी और पेन्ड्रा में क्वारेंटाइन थे.

 

सोमवार को इनकी 14 दिनों की अवधि समाप्त हुई और कल सुबह ये बच्चे अपने अपने घर के लिये रवाना होंगे. बच्चो ने मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रसन्नता जाहर की और क्वारेंटाइन को आवश्यक बताते हुए कहा कि शुरू में हमें बकवास लग रहा था पर जब यहाँ पर हमें समझाया गया तब लगा कि हम लोगों तथा हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए यह अति आवश्यक था. अब हमारे परिवार भी सुरक्षित रहेंगे. यहां पर प्रशासन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की थी, नास्ते से लेकर खाने एवं रहने का बढिय़ा इंतजाम किया गया था.

जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 15 बच्चे यहाँ पर आये थे जिनका पूरा इंतजाम एसडीएम लविना पांडेय की देखरेख मे हुआ था. अब ये बच्चे कल बस से अपने अपने घर पहुंचेंगे और प्रशासन के अधिकारी इन्हें घर तक पहुंचाने जायेंगे. ये बच्चे हमारे यहां 20.04.2020 को आये थे तथा इसके पूर्व वे चिल्फी तथा पेंन्ड्रा मे 13.04.2020 को आये थे.