पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. जिले के कुआकोंडा ब्लाक में सोमवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली है. ओलावृष्टि के साथ एक से डेढ़ घंटे तक जमकर बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवा भी चली, जिससे महरापारा निवासी सुरेश बघेल के मकान की छत धराशाई हो गई. पूरा परिवार पलक झपकते ही बेघर हो गया. छत उड़ने के साथ ही घर के अंदर रखा राशन, टीवी, फ्रीज व पंखा खराब हो गया. सुरेश ने बताया कि जब हादसा हुआ तो मेरी बच्ची और पत्नी भी यही थी. अचानक छत उड़ा, किस्मत अच्छी थी किसी को चोट नहीं आई.

इधर, पुजारीपारा में जयमन नामक युवक की दुकान में लगी एम्बेसडर सीट उड़ गई, जिससे जयमन कि दुकान में रखा सामान पानी से भीगकर खराब हो गया, तो वहीं पुजारीपारा में श्यामलाल बघेल की चक्की से सीट उड़ गई.

पानी का कहर यही नहीं थमा. नकुलनार से हल्बारास की तरफ जाने वाली सड़क में बड़ा पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया. जानकारी यह भी मिल रही है कि गढपदर गांव में 2 बिजली के खम्बे गिर गये तो वहीं श्यामगिरी गांव में पेड़ गिरने से 1 मवेशी की मौत हो गई. इसलिए कोरोना संकट काल में बेमौसम बारिश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है.