रायपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने देश में लॉक डाउन है. सभी दुकानों के साथ ही होटल, बार और शराब दुकानों को भी सरकार ने बंद किया है. लेकिन होटलों और बारों द्वारा अवैध रुप से शराब बेचने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद आबकारी विभाग की टीम ने राजधानी के 10 होटल और बारों में दबिश दी.

26 अप्रैल को राज्य स्तरीय उड़नदस्ता तथा संभागीय उड़नदस्ता रायपुर की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से रायपुर शहर में स्थित होटल ग्रैंड इम्पेरिया, द लिविंग रूम कैफे, क्यू लखनवी रेस्टॉरेंट, 3 किंग्स रेस्टॉरेंट, शीतल इंटरनेशनल, ऑर्चिड बार, मोनू बार, होटल सिमरन, होटल पुनीत, होटल सी रॉक, कुल 10 स्थानों पर आकस्मिक दबिश दे कर जांच की गई.

आबकारी विभाग के अनुसार जांच में उपरोक्त 10 स्थानों में से 06 स्थान पूर्णतः बंद पाए गए तथा शेष 04 स्थानों की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि दर्शित नहीं हुई. समस्त स्थानों पर स्टॉक रूम विधिवत सील पाए गए जो कि बंदी आदेश के परिपेक्ष में लगाए गए थे. उपरोक्त जांच के पूर्व छद्म क्रेता के माध्यम से मदिरा विक्रय का परीक्षण भी कराया गया जिसमें किसी भी स्थान से मदिरा का विक्रय किया जाना नहीं पाया गया.