योगेश यादव,बगीचा। कोरोना लॉकडाउन के कारण रायगढ़ में फंसे मजदूर भतीजों को लेने जा रहे चाचा की जशपुर जिले के बगीचा के पास सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम महिंदर राम है, जो कि बलरामपुर जिले के कुसमी निवासी है. रायगढ़ में फंसे उसके मजदूर भतीजे पैदल ही घर की ओर निकल गए थे. जिन्हें वापस लाने के लिए चाचा अपने एक साथी के साथ दो बाइक से रायगढ़ के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान बगीचा के रौनी घाट में बाइक चलाते समय झपकी आ गई और उसकी बाइक खाई में गिर गई. गंभीर रूप से घायल महिंदर को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक का साथी अर्जुन ने बताया कि वह रात में ठीक से सोया नहीं था और तड़के सुबह अपने भतीजों को लेने के लिए निकल गए थे. जिस वजह से यह हादसा हो गया. उसने बताया कि मृतक के भतीजे रायगढ़ में रहकर दैनिक मजदूरी करते थे. लॉकडाऊन के बाद से वो पिछले एक महीने से फंसे हुए थे.

छत्तीसगढ़: गृहमंत्री जी! देखिए आपका सब इंस्पेक्टर CM के क्षेत्र में बेचने जा रहा था देशी शराब