हेमंत शर्मा,रायपुर। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच जरुरतमंदों-गरीबों की सहायता के लिए समाज के कई तबके ने हाथ आगे बढ़ाया है. चाहे वो नेता हो या सरकारी अधिकारी हो सभी ने कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

इसी बीच रायपुर के खमतराई पुलिस पिछले कई दिनों से उनके क्षेत्र में रहने वाले श्रमिकों को राशन सामग्री का वितरण कर रही है. राशन सामग्री वितरण का क्रम मंगलवार को भी चला. थाना परिसर में आई महिलाओं को खमतराई टीआई ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर चावल, आटा और दाल बांटा है.

छत्तीसगढ़: गृहमंत्री जी! देखिए आपका सब इंस्पेक्टर CM के क्षेत्र में बेचने जा रहा था देशी शराब

खमतराई थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में बाहर से आकर बड़ी संख्या में मजदूर काम करते है. लॉकडाउन की वजह यही फंसे है और उन्हें दिक्कत हो रही है. इन जरुरतमंदों को हमारी तरफ से मदद किया जा रहा है.