रमेश सिन्हा, पिथौरा. नगर में आज कोविड-19 के जनसेवा कार्यों से जुड़े पुलिस ऑफिसर, डॉक्टर व सफाई कर्मियों का नागरिकों ने जमकर स्वागत किया. दरअसल, शहर में जवानों ने 3 घंटे तक फ्लैग मार्च किया. इस दौरान लगातार कोरोना कर्मवीरों पर पुष्प वर्षा की गई.

जानकारी के मुताबिक, एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एसडीएम मरकाम, तहसीलदार, टीआर देवांगन, एसडीओपी पुप्लेश पात्रे, कमला पुसाम, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल समेत पुलिस जवानों ने शहर में शाम को फ्लैग मार्च निकाला. इसमें नगर पंचायत, स्वास्थ्य व सफाई कर्मी भी शामिल हुए. मार्च मास्ट लहरौद चौक, रावण भाटापारा, मंदिर चौक एवं बस स्टैंड होते हुए थाने के पास समाप्त हुआ.

इस दौरान नगर के महिला पुरुष बच्चे सभी घरों से बाहर निकलकर फुल गुलाल से स्वागत किया. नरगवासी भारत माता की जय करते रहे, साथ ही सभी अपने घरों के सामने रंगोली बनाई थी. मंदिर चौक में शंख, घंटी की ध्वनि के साथ भव्य स्वागत किया गया. सभी मार्गों पर जलपान की व्यवस्था किये थे. नगर का माहौल त्योहार जैसा लग रहा था. इस ऐतिहासिक स्वागत पर पिथौरा टीआई कमला पुसाम ने नागरिकों को धन्यवाद दिया है.