रामकुमार यादव, अंबिकापुर. सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में दो प्रेमी जोड़े ने अपनी मर्जी से शादी की तो ग्रामीणों को इतना नागवार गुजरा कि पंचायत बुलाकर दोनों की बेदम पिटाई करवा दी. ग्रामीणों का साथ देते हुए परिजनों ने भी एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इसमें दोनों जोड़े को गंभीर चोटें आई है. घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है. मनोज व दिव्या (बदला हुआ नाम) आपस में प्रेम करते हैं, लेकिन अलग-अलग जाति होने के कारण दोनों की शादी से पूरे गांव व उनके परिवार वालों को आपत्ति थी. वहीं शादी के बाद लड़की अपनी मर्जी से अपने पति के साथ विगत 3 दिनों से रह रही थी, जिसकी जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने गांव में सामाजिक बैठक बुलाई. बैठक में दोनों जोड़े को बुलाया गया था.
बैठक में उपसरपंच-चौकीदार समेत कई लोग शामिल थे. पंचायत में दोनों पक्ष के लोग भी पहुंचे थे. मामला उठते ही किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान उप सरपंच ने लडक़े पक्ष को दोषी मानते हुए पंचायत को मारने की इजाजत दे दी. उपसरपंच के तुगलकी फरमान से लड़का पक्ष आक्रोशित हो गया. इस दौरान लोगों ने मौके पर मौजूद पति-पत्नी की बेदम पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में दाखिल कराया गया. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
सीतापुर प्रभारी अनूप एक्का ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उपसरपंच, चौकीदार सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.