नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने आखिरकार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर पालकों की चिंता को कुछ हद तक दूर किया है. इसमें 10वीं बोर्ड की परीक्षा को लेने से जहां इंकार किया है, वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए लॉकडाउन खुलने की तारीख का इंतजार किया जा रहा है.
CBSE के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मीडिया से चर्चा में स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में 10वीं बोर्ड की परीक्षा करवाना संभव नहीं है. बच्चों को इंटरनल के बेस पर पास किया जाएगा. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर आने वाले दिनों में विचार करने की बात कही है
CBSE के लिए 12वीं बोर्ड की परीक्षा कराना जरूरी है, क्योंकि इसी के आधार पर बच्चों का प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य विषयों के उच्च स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होता है. अगर लॉकडाउन को लेकर पखवाड़े भर के भीतर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो बोर्ड निर्णय लेना होगा.