छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कुछ दिन पहले तक लगा रहा था कि प्रदेश जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. लेकिन अभी की स्थिति सीधे विपरीत हो गई है. क्योंकि इस वक्त राज्य से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. सूरजपुर और जशपुर के बाद अब धमतरी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.
लोकेश साहू,धमतरी। जिले के जालमपुर वार्ड में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया है. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में मरीज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे तत्काल एम्स रिफर कर दिया गया है. इस मरीज का रैपिड टेस्ट किट के जरिए कोरोना टेस्ट होने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. यह व्यक्ति अपने बाड़ी में सब्जी लगाया हुआ है और मंडी में जाकर थोक व्यापारियों को बेचता था. जिससे अब खतरा और बढ़ गया है. मरीज के पत्नी और दो बेटे को नगरी ब्लॉक के पथरीडीह क्वॉंरेनटाइन सेंटर में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: 2 हजार खाने के पैकेट की बर्बादी का जिम्मेदार कौन ? कलेक्टर और सीईओ के पास नहीं है जवाब
कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. इसी स्क्रीनिंग के दौरान शहर के जालमपुर वार्ड में करीब 45 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसकी पिछले कई दिनों से तबीयत खराब चल रहा था. उसके आस-पास के करीब डेढ़ सौ मकानों को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ वार्ड में पहुंचे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इरफान खान, कल अचानक तबियत बिगड़ने पर आईसीयू में थे भर्ती
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी के तुर्रे ने बताया कि जालमपुर वार्ड का 45 वर्षीय व्यक्ति अन्य राज्य से धमतरी लौटा था. उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया था. उसकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी और बुखार भी आ रहा था. आज रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें पॉजिटिव पाया गया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है. प्रदेश में अभी कोरोना के 15 एक्टिव मरीज है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना से 34 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/2564472943766936/?business_id=1002176536514614