सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नगर पालिका निगम ने 1 से 15 मई के बीच सफाई अभियान चलाते हुए निगम क्षेत्र के सभी नाला-नाली की सफाई करने का फैसला लिया है. इस संबंध में नगर निगम की बुधवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया.
महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष नाग भूषण की उपस्थिति में आज स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग नगर निगम में रखी गई थी. पीलिया को लेकर चर्चा हुई साथ ही 1 से 15 मई तक मुहिम चला शहर के सभी नालों को साफ़ करने के निर्देश दिया गया है.
महापौर ने बताया कि गोल बाज़ार से मौदहपारा होते हुए, इंदिरा गांधी वार्ड-27 से रमन मंदिर वार्ड होते हुए डब्ल्यूआरएस तक से होते हुए ऊरकुरा नाले में मिलने वाले नाले का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा लोधीपारा में नाले की सफाई पोकलेण्ड से की जा रही है.
उन्होंने बताया कि लोधीपारा में 35 वर्षों से नाली की अच्छी तरह से सफाई नहीं की गई थी, जिसमें से लगभग 130 ट्रक मलबा निकाला गया है. जिसमें 12 कर्मचारी 2 माह से निरंतर सिर्फ मलबा निकालने में लगे है. स्थिति को देखते हुए नाला-नाली सफाई अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इस कार्य की मानिटरिंग सभी पार्षद, अधिकारी के साथ मैं करूंगा, जिससे जमीन पर काम हो.
महापौर ने बताया कि जोन स्तर में सभी जगह सफ़ाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. वहीं टेंडर पद्धति से ब्लीचिंग पावडर, चूना ख़रीदने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जोन में पीलिया, मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.