लंदन. कोरोना की लड़ाई जीतकर वापस कामकाज संभालते ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए खुशखबरी आई है. डाउनिंग स्ट्रीट ने उनकी महिला मित्र (fiancee) केरी सायमंड ने लंदन के अस्पताल में बुधवार को लड़के को जन्म देने की सूचना दी है.
बोरिस जॉनसन सोमवार को ही कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद वापस काम पर लौटे हैं. वहीं उनकी महिला मित्र (fiancee) केरी में भी कोरोना के लक्षण मिले थे, लेकिन उन्होंने जल्द ही उससे निजात पा ली.
जॉनसन के जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनकी महिला मित्र (fiancee) केरी सायमंड उनके साथ रह रही है. बीते फरवरी माह में उन्होंने अपने पहले बच्चे की जानकारी साझा की थी.
बच्चे के जन्म के साथ ही राजनीतिज्ञों से शुभकामना संदेश आने शुरू हो गए हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक ने ट्वीटर के जरिए बोरिश और केरी को बधाई दी है.
जॉनसन ने पूर्व में मेरिना व्हीलर से शादी की थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं. 2018 में दोनों ने अलग होने की घोषणा की थी, जिसके बाद इस साल के शुरुआत में दोनों ने तलाक ले लिया.