रायपुर। लॉकडाउन की वजह से कोरोना राहत शिविर में रुके भिंड निवासी युवक के भाई की मौत हो गई. इस पर युवक ने ट्विटर के जरिए जिम्मेदार लोगों से गुहार लगाई और महज चंद घंटों में आईएएस सोनमणी बोरा ने युवक की घर वापसी का प्रबंध कर दिया.
दरअसल, भिंड, ग्वालियर के रहवासी विकास उपाध्याय लॉकडाउन की वजह से लभांडी, रायपुर स्थित कोरोना राहत शिविर में बीते 16 अप्रैल से रह रहा है. मंगलवार को उसके घर से फोन आया कि उसके छोटे भाई का निधन हो गया है. ऐसी स्थिति में घर जा पाने में लाचार विकास ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपनी मजबूरी बताई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा नोडल अधिकारी आईएएस सोनमणी बोरा को टैग किया.
Extremely sorry to know. Deepest condolences.
I have already instructed Raipur Collector & CEO ZP to arrange ur travel to home . I hope you will be able to go tomorrow. https://t.co/9mzFfcLUA1— Sonmoni Borah IAS (@sonmonib5) April 29, 2020
युवक की परेशानी को समझते हुए आईएएस सोनमणी बोरा ने तत्काल रायपुर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से युवक के घर जाने की व्यवस्था करने को कहा. बोरा ने ट्वीट कर युवक को जानकारी दी कि कल वह अपने घर चला जाएगा.युवक ने तत्काल व्यवस्था के लिए अधिकारी को धन्यवाद दिया है.