स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस के कहर के चलते अब टोक्यो ओलंपिक 2021 पर भी खतरा मंडराने लगा है, पहले ही 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक को 23 जुलाई 2021 तक के लिए टाल दिया गया है, और अभी भी कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है, दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना वायरस के इस खतरे को देखते हुए अब टोक्यो ओलंपिक 2020 समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा है कि कि अगर अगले साल 2021 तक भी कोरोना वायरस पर काबू नहीं पाया जा सका तो फिर टोक्यो ओलंपिक गेम्स को रद्द करना पड़ेगा। 

जापान में एक इंटरव्यू के दौरान योशिरो मोरी ने कहा है अब और टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को नहीं टाला जाएगा, अगर अगले साल तक भी कोरोना पर काबू नहीं मिलता है तो फिर 2021 में होने वाले ओलंपिक गेम्स को रद्द करना ही पड़ेगा। 

योशिरो मोरी ने आगे कहा कि इससे पहेल विश्व युद्ध के समय ही ओलंपिक को रद्द किया गया था, मोरी ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर वायरस को कंट्रोल कर लिया जाता है तो फिर हम अगले गर्मियों में जरूर इन खेलों का आयोजन करेंगे।