रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकट की इस घड़ी में राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों से मदद की उम्मीद लगाई है. उन्होंने जरूरतमंदों की सहायता के लिए पिछले माह की तरह इस माह भी स्वेच्छा से अपने वेतन से भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की अपील की है. ]
कोरोना संकट को देखते हुए कई राज्यों सरकारों ने अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन से अनिवार्य कटौती की गई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. इसके विपरित सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों से स्वमेंव आगे आकर लोगों की मदद के लिए स्वेच्छा से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की अपील की है.