सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसमें गुरुवार को पीलिया के 19 नए मरीजों की मिलने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 674 पहुंच गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में तीन महिलाओं की मौत हुई है. तीन महिलाओं में से दो गर्भवती महिलाएं पीलिया से पीड़ित थी. हालांकि, डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया है.
स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के हिसाब से रायपुर में अब तक पीलिया हेतु 15046 घरों की संख्या का परीक्षण किया गया. वहीं 2278 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण किया गया है. जिसके बाद पीलिया के मरीजों की संख्या 674 तक पहुंच गई है. वहीं 438 हेपेटाइटिस के मरीज पाये गए हैं. गुरुवार की स्थिति में रायपुर में पीलिया के मरीज 29 भर्ती हैं, वहीं 168 मरीजों को उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है.
दूसरी ओर पीलिया से मुक्ति के लिए रायपुर में अब तक जल शुध्दिकरण के लिए 57974 क्लोरीन टेबलेट का वितरण किया गया है. वहीं 10569 व्यक्तियों को ओआरएस वितरण किया गया है.