![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. कोरोना संक्रमण से निपटने धमतरी में किये गए मॉकड्रिल पर भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा है कि सुनील सोनी कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में एम्स के जागीरदार की तरह बयान देना बंद करे। एम्स में जनता का पैसा लगा है। नागपुर आरएसएस मुख्यालय से नही आया है।
सुनील सोनी ने धमतरी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को किए गए मॉकड्रिल पर कड़ा एतराज जताया था उन्होंने इसे एम्स प्रबंधन टीम के साथ मजाक बताते हुए राज्य सरकार से माफी मांगने को कहा था। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।
राजू तिवारी ने कहा कि रायपुर एम्स यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देन है। जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ पा रहा है। जिसके लिए समूचा छत्तीसगढ़ मनमोहन सिंह और रायपुर एम्स के चिकित्सकों ओर स्वास्थ्य कर्मियों का आभारी है। लेकिन भाजपा सांसद सुनील सोनी एम्स को इस तरह बयान दे रहे हैं जैसे एम्स उनके घर की जागीर है। वे अपने बयान से जनता का अपमान कर रहे है, जिनके पैसों से एम्स बना और चल रहा है।
राजू तिवारी ने कहा कि प्रदेश के सभी 9 भाजपा सांसद कहाँ थे जब भूपेश सरकार द्वारा धान पर प्रति क्विंटल 25 सौ रुपये देने पर मोदी सरकार ने रोक लगाई थी।