दिल्ली। देश के कई गैर भाजपा शासित राज्यों के सीएम लगातार इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि मोदी सरकार लगातार उनके साथ भेदभाव कर रही है। अब पंजाब के सीएम ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य को लॉकडाउन की वजह से करीब पचास हजार करोड़ रुपये का घाटा सरकार को उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद भी केंद्र सरकार की तरफ से अब तक राज्य के लिए मदद की कोई भी पहल नहीं की गई है। सीएम ने कहा कि मेरे बार बार अनुरोध करने के बाद भी मोदी सरकार ने जानबूझकर पंजाब को कोई मदद अभी तक नहीं दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार जानबूझकर ऐसा कर रही है।
मोदी सरकार के रवैये के खिलाफ कांग्रेस ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है। पंजाब के लोगों के लिए एकजुटता दिखाने के मकसद से आज एक मई को सुबह 10 बजे तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है। कांग्रेस इस मुहिम में कोरोना वारियर्स को भी जोड़ रही है ताकि सभी लोग पंजाब के हितों के प्रति एकजुटता दिखा सकें। वैसे अगर पंजाब का माडल दूसरे राज्यों ने अपना लिया तो मोदी सरकार के लिए खासी मुश्किल हो सकती है।