नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लगे देश में लॉकडाउन को खत्म होने में महज दो दिन शेष हैं, ऐसे में सरकार ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पूरे देश को 130 लाल, 284 नारंगी और 319 हरे जोन में बांट दिया है. इसमें छत्तीसगढ़ का एक जिला लाल, एक नारंगी और शेष 26 जिले हरे जोन में शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ का लाल जोन में केवल एक जिला वह भी राजधानी रायपुर शामिल है. वहीं कोरबा जिले को नारंगी जोन में शामिल किया गया है. शेष सभी जिले हरे जोन में शामिल हैं. इसके पहले कोरबा जिला को लाल जोन में रखा गया था, वहीं रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिला को नारंगी जोन में रखा गया था. शेष 23 जिलों को हरे जोन में शामिल रखा गया था.