रायपुर. मुंगेली, बेमेतरा और जगदलपुर में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. तीनों जिले में पूर्ण लॉकडाउन के बाद राजधानी रायपुर में भी होने का अफवाह है. सोशल मीडिया में ऐसी सूचना वायरल हो रही है. इसमें कहा जा रहा है कि रायपुर में भी 72 घंटे के लिए लॉकडाउन रहेगा. कोई 48 घंटे के लिए लॉकडाउन होने की बात कही जा रही है. बता दें कि ये सारी सूचनाएं सिर्फ अफवाह है. जिला प्रशासन ने इस तरह का कोई आदेश नहीं निकाला है.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत एसएसपी आरिफ शेख ने साफ़ कहा है कि राजधानी में बाजार हर दिन की तरह ही खुले रहेंगे. बाजार बंद करने की अफवाह पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है. राजधानी में बंद को लेकर किसी तरह का कोई आदेश नहीं है.

गौरतलब है कि मुंगेली और बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 1 से 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान जिले में सभी बाजार एवं दुकानें पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इन दोनों जिले में सिर्फ अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप व बैंक खुले हुए हैं. इसके अलावा बस्तर के जगदलपुर में भी 2 से 3 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का आदेश जारी किया गया है.