वाशिंगटन। अमरीकी अंतरिक्ष संस्था नासा ने खास हैलीकॉप्टर तैयार किया है, जो मंगल ग्रह में उड़ान भरेगा. इस हेलिकॉप्टर का नामकरण का सौभाग्य भारतीय मूल की 17 वर्षीय लड़की वनीजा रुपाणी को मिला है.
अमरीकी राज्य अलबामा के नॉर्थपोर्ट स्थित हाई स्कूल जूनियर की छात्रा वनीजा ने नासा के ‘नेम द रोवर’ प्रतियोगिता में निबंध में भाग लिया था. प्रतियोगिता में 28 हजार निबंध भेजे गए थे. इनमें से वनीजा के निबंध का चयन करते हुए नासा ने कॉप्टर का नाम ‘इनजिन्युटी’ (चातुर्य, कौशल, पटुता) रखा है.
‘इनजिन्युटी’ पहला मानव निर्मित हेलिकॉप्टर है, जो सौरमंडल के किसी दूसरे ग्रह याने मंगल ग्रह पर उड़ान भरेगा. इसके पहले नासा ने मार्च महीने में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एलेक्जेंडर माथर के निबंध के आधार पर मंगल ग्रह पर भ्रमण करने वाले अपने रोवर का नाम ‘प्रिजर्वेंस’ रखा था.