लंदन। मां की ममता की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है. मातृत्व का यह भाव केवल इंसानों में नहीं बल्कि जानवरों में भी होता है. इस बात को बिल्ली ने साबित कर दिया, जो अपने बीमार बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले आई. डॉक्टरों ने भी बिल्ली को निराश नहीं करते हुए उचित उपचार किया.
यह घटना तुर्की की राजधानी इस्तांबुल की है, जहां बीते 27 अप्रैल को बिल्ली अपने बीमार बच्चे को उठाकर अस्पताल ले आई. बिल्ली के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचने का फोटो एक व्यक्ति ने ट्वीटर में शेयर किया है. इसमें एक तरफ बच्चे को मुंह में उठाए बिल्ली नजर आ रही है, तो दूसरी ओर बच्चे को उपचार के लिए हाथ में उठाए मेडिकल स्टाफ नजर आ रहा है.
ट्वीट के साथ तुर्की की स्थानीय भाषा में लिखा गया है कि ‘आज हम अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में है, एक बिल्ली अपने मुंह में अपने बच्चे को लेकर आई है.
देखिये वीडियो –
Bugün hastanenin acilindeydik, bir kedi ağzında taşıdığı yavrusunu koşa koşa acile getirdi pic.twitter.com/lS7acpuWmg
— Merve Özcan (@ozcanmerveee) April 27, 2020