नई दिल्ली. लॉकडाउन को लेकर बढ़ी खबर निकल आई है. देश में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है. अब देश में 4 से 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. पहले 3 मई तक लागू किया गया था.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ग्रीन और आरेंज जोन के जिले को कुछ राहत दी गई है. वहीं रेड जोन में कोई राहत नहीं मिली है. ग्रीन जोन में 50 फीसदी बसें चलेंगी. लेकिन कैब की अनुमति नहीं होगी. कैब में ड्राइवर के साथ एक ही यात्री बैठ सकेंगे. आरेंज जोन में इंडस्ट्रियल एक्ट्विटीज शुरू होगी और कॉम्पलेक्स भी खुलेंगे. बड़े समारोह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सभी जोन में ये बंद रहेंगे
हवाई, रेल, मेट्रो यात्रा, अंतर-राज्यीय सड़क, स्कूल, कॉलेज, होटल, रेस्तरां, थिएटर, मॉल, जिम बंद होंगे. धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक आयोजन नहीं होंगे.
रायपुर रेड जोन में
रेड जोन में कोई छूट नहीं दी गई है. इस इलाके की स्थिति में सुधार होने के बाद ही छूट मिलेगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक जिला रायपुर रेड जोन में है. कोरबा को आरेंज जोन में शामिल किया गया है.
राज्य के 26 जिला ग्रीन जोन में
सूरजपुर और कोरिया को मिलाकर कुल 26 जिले ग्रीन जोन में रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ग्रीन जोन ऐसे जिले या इलाके है जहां कोरोना का एक भी मामला सामने न आया हो. या फिर वे जिला जहां 28 दिनों से एक भी केस नहीं मिला.
देश के 129 जिले को रेड जोन में रखा गया है. इल इलाके में कोरोना पॉजिटिव की संख्या सबसे ज्यादा मिली है या 14 दिन के दौरान केस सामने आए है. वहीं 14 दिन में एक भी केस नहीं हैं उसे ऑरेंज में रखा गया है. ग्रीन जोन में उस जिले को रखा गया है, जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है या 28 दिन के बाद भी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.
पढ़िए आदेश की कॉपी-