सूरजपुर. जिले में तीन और नए कोरोना पॉजिटव मिलने की खबर सामने आई है. तीनों मरीज जजावल राहत शिविर के कर्मचारी है. पॉजिटिव मजदूर के संपर्क में आने से ये तीनों संक्रमित हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, पॉजिटिव मिले नए मरीज में एक पंचायत सचिव, छात्रावास का रसोईया और पुलिस कर्मी शामिल हैं.
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तीनों को एम्स रायपुर में इलाज के लिए रवाना कर दिया गया है.
अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 7 हो गई है. वहीं अब तक कुल 43 लोग संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 36 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.