नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने लॉक डाउन बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. 4 मई से लॉक डाउन तीन की शुरुआत होगी. लेकिन सरकार ने लॉक डाउन- 3 में कई फील्ड में छूट दी है. तीसरे चरण में ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान की दुकानें खुल जाएंगी, लेकिन इसके लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखना होगा. ग्राहकों को छह फीट की दूरी बनाए रखने का आदेश जारी किया गया है. वहीं एक टाइम में 5 से ज्यादा लोगों के खड़े होने पर पाबंदी लगाई गई है.
केन्द्र के इस आदेश के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में भी शराब और पान-गुटखा दुकानें खोली जा सकेंगी. लेकिन यह आदेश सिर्फ ग्रीन जोन में शामिल क्षेत्रों के लिए है. प्रदेश में राजधानी रायपुर और कोरबा जिला रेड जोन में है.
4 मई से शुरु होने वाला लॉक डाउन 17 मई तक रहेगा. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी जिलों तीन जोन रेड, ऑरेंज और ग्रीन में बांटा है. रेड जोन में 130 जिले, ऑरेंज में 284 और ग्रीन में 319 को शामिल किया गया है.
ग्रीन जोन में बसें चलेंगी लेकिन 50 फीसदी ही. ऑरेंज ज़ोन में जिन गतिविधियों में छूट दी गई है उसमें कैब चलने का रास्ता साफ हुआ है, कैब में ड्रायवर 2 पैसेंजर ही बैठा सकेंगे. ऑरेंज ज़ोन में बाइक में दो लोग बैठ सकेंगे. इससे पहले बाइक में पीछे बैठाने की इजाजत नहीं थी. इसके साथ ही जिन इलाकों में मामले कम होंगे वहां और छूटें दिया जाएगा.
लेकिन ट्रेन और फ्लाइट्स को अभी अनुमति नहीं दी गई है. मॉल, सिनेमाघर और स्कूल, कॉलेज सब बंद रहेंगे उनके संचालन की अभी अनुमति नहीं दी गई है. धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे, किसी भी सामाजिक समारोह की अनुमति नहीं होगी.