रायपुर। लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के साथ छात्रों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों के साथ अन्य फंसे लोगों की वापसी के लिए संबंधित राज्यों से चर्चा कर समन्वय स्थापित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है.
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी आदेश में आईएएस सोनमणी बोरा को उत्तर प्रदेश, आसाम, बिहार, बंगाल और पूरे नार्थ-ईस्ट राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. कमलप्रीत सिंह को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए, सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी को महाराष्ट्र और कर्नाटक, अविनाश चंपावत को राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश, अनबलागन पी को आंध्रप्रदेश, ओडिसा, तेलंगाना और झारखंड, प्रसन्ना को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और अन्य राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
डॉ. कमलप्रीत सिंग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नियुक्त किए गए तमाम नोडल अधिकारी केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ संबंधित राज्यों के अधिकारियों से चर्चा कर फंसे हुए लोगों के गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार वापसी की राह सुगम करेंगे. नोडल अधिकारी इस कार्य के लिए विभिन्न सरकारी विभागों की मदद ले सकते हैं. इसी तरह श्रम विभाग का राज्य नियंत्रण कक्ष श्रमिकों के आने-जाने की जानकारी एकत्रित करेंगे.