बिलासपुर- तब्लीगी जमात के संयोजक शाहिद मोहम्मद, मरकज मस्जिद कटघोरा एवं  मतीन अहमद नगरवाला जामा मस्जिद बिलासपुर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कटघोरा में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके साथियों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील की है.
जमात की ओर से जारी बयान में शाहिद मोहम्मद और मतीन अहमद नगरवाला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सिर्फ़ कटघोरा में ही मुस्लिम समुदाय से तब्लीगी ज़मात के कुछ साथ ही संक्रमित हुए थे और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में अन्य जगह में प्रशासन द्वारा क्वारेंटाइन किए गए जमात के लोगों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और किसी भी तरह का संक्रमण नहीं पाया गया है.
तब्लीगी जमात के संयोजकों ने कहा है कि सभी को मालूम है कि वर्तमान में कोरोना की कोई वैक्सीन या दवा नहीं बनी हैं. हमें गर्व है कि भारतीय मेडिकल साइंस ने प्लाज़्मा थैरेपी का प्रयोग सफलतापूर्वक करना शुरू कर दिया है. इससे संक्रमित मरीज़ के स्वास्थ्य में तीव्र गति से पूर्ण सुधार हो रहा है. ऐसे में कटघोरा में स्वस्थ हो चुके मुस्लिम समाज के लोगों के लिए मौक़ा है कि वह अपना प्लाज़्मा डोनेट करें और इंसानियत की मिसाल बनें.
संयोजक द्वय ने बताया कि इस संबंध में तब्लीगी जमात के विश्व प्रमुख मौलाना साद ने भी प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील जारी की है. ऐसे में ज़मानत से जुड़े कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके लोगों से अपील की है कि वह छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करने आगे आएँ.
इस संबंध में जमीयत उलेमा हिंद छत्तीसगढ़ की तरफ़ से भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंहदेव को भी पत्र प्रेषित किया गया है कि कोरोना के उपचार के संबंध में प्लाज़्मा डोनेट के लिए मुस्लिम जमात की जब भी ज़रूरत होगी तो जमात के लोग हाज़िर रहेंगे.