पुरुषोत्तम पात्र, जितेंद्र सिन्हा, गरियाबंद। महासमुंद से हाथियों का दल गरियाबंद जिले में प्रवेश कर गया है. आज सुबह हाथियों के दल को राजिम के पास धमनी-कुम्ही गांव के खार में देखा गया है. हाथियों की संख्या दो दर्जन के करीब बताई जा रही है. सबसे अहम बात ये है कि हाथियों का ये दल बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
23 हाथियों का है दल
राजिम एसडीएम जीडी वाहिले के अनुसार 23 हाथियों का दल है, जो जिले की सीमा में प्रवेश किया है. कल शाम 6 बजे इनके दल को महासमुंद के बम्हनी गॉव में देखा गया था और आज सुबह ये जिले की सीमा में प्रवेश किए है. अभी इनकी लोकेशन राजिम के नजदीक अरण्ड और कुम्ही गांव के बीच बतायी जा रही है. उऩ्होंने बताया कि हाथी का दल बड़ी तेजी से आगे बढ़ गया है. किसानों की फसल के नुकसान की जानकारी भी सामने आई है. वे अपनी पूरी टीम के साथ इस पर निगरानी रखे हुए है.
ग्रामीणों को सतर्क रहने की जानकारी
हाथियों के दल की जानकारी मिलते ही वन अमला भी सतर्क हो गया है. आसपास सभी गांवों में हाथी के आने की जानकारी दे दी गयी है. मुनादी के जरिए लोगों को सतर्क रहने की जानकारी दी गई है. डीएफओ मंयक अग्रवाल ने बाताया कि अमला पुरी तरह सतर्क है और लोगो से घरों में रहने की समझाइश दी गई है. उन्होंने बताया कि महासमुंद से हाथियों को कैसे निकाला गया इसका अनुभव उनके पास है इसलिए गरियाबंद जिले से भी हाथियों को जल्द ही आगे बढ़ा दिया जाएगा.