दिल्ली। देश में लाकडाउन के चलते सबकुछ थम सा गया है। इस बीच एक बड़ा कदम उठाते हुए AICTE ने ऐलान कर दिया है कि एक जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा।
कोरोना वायरस के कहर के चलते देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन यानि एआईसीटीई ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। सत्र प्रभावित न हो और छात्रों को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए एआईसीटीई ने ये ऐलान किया है। अब एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों में एक जुलाई से नया सत्र और कक्षाएं शुरू होंगी।
इसके साथ ही एआईसीटीई ने कहा है कि नए छात्रों के लिए नया एकेडमिक सत्र एक अगस्त से शुरू किया जाएगा। इस एकेडमिक कैलेंडर को एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त सभी को लागू करना अनिवार्य होगा। एआईसीटीई ने जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा है कि ओपन और डिस्टेंस माध्यम के जरिये उम्मीदवार 15 अगस्त से कालेजों में प्रवेश ले सकेंगे। माना जा रहा है कि सत्र को पटरी पर लाने की कवायद के तहत एआईसीटीई ने ये ऐलान किया है।