जगदलपुर। बस्तर संभाग में 3 मजदूरों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के मामले में अब पीसीआर की भी रिपोर्ट आ गई है. तीनों मजदूरों की पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव है. इसका तात्पर्य है कि तीनों मजदूर कोरोना संक्रमित नहीं हैं. बस्तर कलेक्टर ने इसकी पुष्टि की है.

इससे पहले रैपिड टेस्ट किट से लिए गए सैंपल में तीनों मजदूरों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. जिसके बाद इन मजदूरों का सैंपल जगदलपुर मेडिकल कॉलेज पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया था.

बताया जा रहा है कि तीनों मजदूर तेलंगाना में मिर्ची तोड़ने के कार्य में गए हुए थे. वहां से वे वापस लौटे थे. इनमें से दो का बीजापुर में सैंपल लिया गया था और एक का दंतेवाड़ा में सैंपल लिया गया. इन तीनों संदिग्धों का रैपिड टेस्ट किट से जांच करने पर पॉजीटिव पाई गई थी.

वहीं दंतेवाड़ा में जिस मजदूर की रैपिड टेस्ट किट से सैंपल पॉजीटिव पाया गया था. उसका दुबारा रेपिड टेस्ट किट से सैंपल निगेटिव पाया गया था. जिसके बाद दंतेवाड़ा सहित बीजापुर के तीनों मजदूरों के सैंपल को पीसीआर के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था.

बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीनों ही संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.