स्पोर्ट्स डेस्क– इस कोरोना कॉल में सबकुछ लॉक डाउन है, ऐसे में क्रिकेटर भी इन दिनों अपने अपने घरों पर हैं और सोशल मीडिया में जमकर एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम लाइव चैट में कई क्रिकेटर आ चुके हैं और खुद के और दूसरे क्रिकेटर्स के बारे में कई खुलासे भी कर चुके हैं। जिसे लेकर वो सुर्खियों में भी रहे और अब रिषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर आईपीएल की अपनी फ्रेंचाईजी टीम दिल्ली कैपिटल्स से बात की है जिसमें एम एस धोनी और खुद को लेकर कई खुलासे किए हैं।

 

दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए रिषभ पंत ने कहा कि धोनी मैदान के अंदर और बाहर उनके मार्गदर्शक की तरह हैं वो किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं, लेकिन वो उन्हें कभी भी पूर्ण समाधान नहीं देते हैं। इसे लेकर पंत ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर ना रहूं, वो सिर्फ संकेत देते हैं जिससे मुझे हल निकालने में मदद मिलती है। वो बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदारों में से एक हैं, उनके साथ हालांकि बल्लेबाजी का मौका कम ही मिलता है। 

 

गौरतलब है कि रिषभ पंत विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, और उनके खेलने के स्टाइल को देखकर अक्सर उनकी तुलना एम एस धोनी से की जाती है और ऐसा माना जाता है कि एम एस धोनी की जगह रिषभ पंत ही लेंगे, हालांकि अभी रिषभ पंत को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि लोकेश राहुल ने रिषभ पंत की जगह ले ली है। ऐसे में अब रिषभ पंत को अपनी जगह पक्की करने के लिए बेहतर खेल का नजारा पेश करना होगा। रिषभ पंत के पास आईपीएल में अच्छा मौका था खुद को साबित करने का लेकिन फिलहाल आईपीएल को कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है। 

Attachments