संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के एक और नवागढ़ विकासखंड के दस लोग मजदूरी करने उत्तर प्रदेश गए थे. जिन्हें वहां लॉकडाउन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते 11 मजदूरों ने खुद ही अपने पैसे से उत्तर प्रदेश में पांच साइकिल खरीदकर घर वापस आने का फैसला किया. लगातार 9 दिनों तक कड़ी धूप में यात्रा कर वनांचल मार्ग अचानकमार टाइगर रिजर्व लमनी के रास्ते से होकर आज लोरमी पहुंचे.

मुंगेली के मजदूर खुशीराम ठाकुर ने बताया कि सभी लोग 23 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से पांच साइकिल में सवार होकर चार महिला, 6 पुरुष समेत तीन बच्चे लेकर निकले थे, जो शनिवार को लोरमी पहुंचे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि दिन-रात चलते हुए बहुत जगह उन्हें घर लौटने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. जिन्हें लोरमी पहुंचने पर रेस्ट हाउस के सामने मुक्तिधाम टीम के सदस्यों ने चाय बिस्किट वितरण करते हुए आगे के लिए रवाना किया.

इस दौरान मजदूरों की परेशानी को देखते हुए मुंगेली के प्रयास संस्था के प्रमुख रामकिंकर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कंतेली मुख्य मार्ग में मजदूरों को भोजन पैकेट वितरित किये. इससे दूसरे राज्य से साइकिल का सहारा लेकर लंबी दूरी तय करके घर लौटे मजदूरों के चेहरे खिल उठे.