दिल्ली। देश में कोरोना वायरस को लेकर राजनीति चालू है। सरकार इससे निपटने में लगी है वहीं राजनीतिक दल इसका राजनीतिकरण करने में लगे हैं। अब जमातियों को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है।
यूपी के सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा है कि तबलीगी जमात ने जो अपराध किया है, उसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। योगी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलने को लेकर सीधे सीधे जमातियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहाकि गाजियाबाद में स्टाफ नर्स के साथ दुर्व्यवहार का मामला हो या कानपुर, वाराणसी, लखनऊ या अन्य क्षेत्रों में हो। इन लोगों ने सब जगह दुर्व्यवहार किया है। जमात का रवैया बेहद अशोभनीय रहा है। सरकार इनके खिलाफ हर हाल में सख्त कार्रवाई करेगी।
जमात पर बेहद तल्ख रूख अपनाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहाकि जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, कानून की उचित धाराओं में उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वालों को सुरक्षा देना सरकार का कार्य है। योगी ने साफ किया कि अभी सरकार कोरोना से निपटने में व्यस्त है। जैसे ही ये संकट खत्म होगा सरकार जमातियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर देगी।