रायपुर। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में एक बार फिर से 2 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं. बीते 5 दिनों से भारत में 18 सौ से अधिक मरीज मिल रहे हैं. इससे पहले अभी तक एक दिन में 15 सौ या उससे नीचे ही मरीजों की संख्या रहती थी. पिछले 24 घंटे में मिले 23 सौ से अधिक नए मामलों के साथ ही देश में अब आँकड़ा 40 हजार तक पहुँच गया है.

सुबह 10 बजे के ताजा अपडेट रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में कुली संक्रमितों की संख्या 39 हजार 9 सौ 80 पहुँच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 13 सौ 1 पहुँच गई है. हालांकि इन आँकड़ों के बीच अच्छी बात ये भी है कि 10 हजार 6 सौ 63 लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसी तरह भारत में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 30 हजार 3 सौ 17 है.

स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 521, गुजरात में 262, मध्य प्रदेश में 151, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43, आंध्र प्रदेश में 33, पश्चिम बंगाल में 33, तमिलनाडु में 29, तेलंगाना में 28,  कर्नाटक में 25, पंजाब में 20,  जम्मू-कश्मीर में 8, हरियाणा में 4, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 4, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.

राज्यों के आँकड़ों का आप इस चित्र में देख सकते हैं-