शिवम मिश्रा, रायपुर. कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 30 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग की थी. मुख्यमंत्री के इस पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि राज्य पहले यहां के गरीबों के लिए स्पेशल पैकेज की घोषणा करे फिर वे केंद्र से राहत पैकेज की मांग करे.
दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर राज्य के लाखों जरुरतमंद परिवारों के राहत और कल्याणकारी योजनाओं के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की सहायता मांगी थी. उन्होंने इस राशि में से 10 हजार करोड़ रूपए तत्काल जारी करने का आग्रह भी किया था, ताकि उद्योग, व्यवसाय, सेवा क्षेत्र एवं कृषि क्षेत्र को आर्थिक सहायता दी जा सके.
बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा था कि लॉकडाउन की लंबी अवधि के कारण राजस्व प्राप्ति लगभग शून्य हो गई है. वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में राज्य को केन्द्रीय करों में से प्राप्त होने वाली राशि में भी बड़ी कमी होना निश्चित है. दूसरी ओर राज्य के 56 लाख गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों, जिनकी आय का कोई साधन नहीं बचा है, लोगों के जीवनयापन के लिए राज्य सरकार को अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता पड़ रही है.