रायपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश को लॉकाडाउन किया गया था. अभी प्रदेश को जोन मं बाटंकर कुछ राहत दी गई है. लॉकडाउन के कारण कई गरीब और बेसहारा लोगों को भूखे मरने की नौबत आ गई, लेकिन इन लोगों को बचाने कई संस्थाएं आगें आए है. शहर में पिज्जा, बर्गर घर-घर तक पहुंचाने वाली कंपनी मैक डोनाल्ड्स ने सराहनीय कार्य किया है. जब से लॉकडाउन लगा है तब से गरीबों, मजदूरों और बेसहारा को प्रतिदिन फूट पैकेट बांट रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी खासकर रायपुर के ग्रामीण इलाकों में प्रतिदिन 2 हजार फूड पैकेट्स बांट रहे हैं. यह समाज सेवा का कार्य अभी भी जारी है. मैक डोनाल्ड्स की इस कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है.